उत्तर-प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ
आम आदमी पार्टी शासित नगर निगम को चुनाव आयोग से स्वीकृति पाने के बाद ही चुनाव की घोषणा करनी चाहिए थी : दिल्ली भाजपा प्रवक्ताññ
नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की दिल्ली नगर निगम के महापौर एवं उप महापौर के चुनाव को लेकर वर्तमान महापौर डा. शैली ओबरॉय का वक्तव्य ना सिर्फ हास्यास्पद है बल्कि उनकी ही उनकी पार्टी की भी अपरिपक्वता का प्रमाण है।
देश के आम चुनाव के बीच दिल्ली नगर निगम में महापौर के चुनाव करवाने के लिए चुनाव आयोग की स्वीकृति आवश्यक होगी यह एक सामान्य ज्ञान की बात है अतः आम आदमी पार्टी शासित नगर निगम को चुनाव आयोग से स्वीकृति पाने के बाद ही चुनाव की घोषणा करनी चाहिए थी।
इसी तरह पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति पर सामान्यता पहले एक राय बनानी चाहिए थी।