भाजपा ने दिल्ली में 9745 स्थानों पर किया हनुमान चालीसा का पाठ – चार लाख के लगभग कार्यकर्ता समर्थक जुड़े
दिल्ली प्रभारी धनखड़ ने राजनगर के बूथ न 18 कार्यकर्ताओं के साथ किया हनुमान चालीसा का पाठ
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश प्रभारी औमप्रकाश धनखड़ हनुमान जयंती के पावन पर्व पर आयोजित अनेक समारोहों में पहुंचे और कार्यकर्ताओ के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। दिल्ली प्रभारी औम प्रकाश धनखड़ राजनगर के बूथ न 18 पर कार्यकर्ताओ के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। दिल्ली प्रभारी ने बताया कि पार्टी का हर कार्यकर्ता और नेता बूथों पर पहुंचा है और हनुमान चालीसा का पाठ किया है।
धनखड़ ने देश व प्रदेशवासियों को हनुमान चालीसा की बधाई देते हुए कहा कि हनुमान जी भगवान श्री राम के अटल भक्त थे। भगवान और भक्त के ऐसे भक्तिभाव और स्नेह पूर्ण अतुलनीय सम्बंध का उल्लेख या उदाहरण कहीं नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज राम भक्त हनुमान का गुणगान भी प्रभुराम की तरह हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता का देश के प्रति समर्पण भाव ऐसा ही है जैसा हनुमान जी का भक्तिभाव श्रीराम के प्रति हमने सुना और पढ़ा है।
धनखड़ ने कहा कि रामनवमी के पावन पर्व पर अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक का दृश्य देख कर हर भारतीय ने अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत अपने पुराने स्वर्णीम गौरव की ओर लौट रहा है। मोदी सरकार ने पिछले दस वर्षो में ढांचागत विकास के साथ सनातनी संस्कृति,विरासत और संस्कारों का पुनरुत्थान किया है।
दिल्ली प्रभारी श्री धनखड़ ने कहा कि सभी के सपनों का भारत हकीकत में बदले यह मोदी की गारंटी है। नई तकनीक और नवाचार को अपनाते हुए भारत अगले पांच वर्षों में हर चीज का वैश्विक हब बनकर उभरे , यही हमारा का संकल्प है। वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल हो, यह हर भारतीय का सपना है और भाजपा का संकल्प । पिछले दस वर्षों में केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार ने वह करके दिखाया है। भारत को दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया, पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजे, फसल लागत मूल्य का डेढ़ गुणा लाभ मूल्य दिया। गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ नागरिकों को फ्री राशन दिया और अगले पांच वर्षों तक जारी रखने का संकल्प लिया गया है। हर घर शौचालय, रसोई गैस, नल से शुद्ध जल, स्वच्छता से महिला उत्थान हुआ है, वही आधुनिक रेलवे स्टेशन, द्वारका एक्सप्रेस वे जैसे विश्वस्तरीय सड़क मार्ग, कृतव्य पथ पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित होने से दिल्ली की शान बढ़ी हैं। कोरोना का संकट काल हो या अन्य जटिल वैश्विक विषयों पर भारत का दृष्टिïकोण। दुनिया ने मोदी सरकार के प्रयासों को सराहा है। उन्होंने कहा कि मोदी का संकल्प है कि अगले पांच वर्षों भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने और इसमें हर झज्जरवासी और हर भारतीय की भागीदारी हो
श्री धनखड़ ने कहा कि कार्यकर्ता आज हनुमान जी के भक्ति भाव से प्रेरित होकर हर मतदाता तक मोदी जी की गारंटी का संदेश लेकर पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व विधायक सत्यप्रकाश राणा सहित पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
–