युवा मतदाता भारत का भाग्य विधाता है, युवा मतदाता मतदान के प्रति संकल्पबद्ध हों : वीरेन्द्र सचदेवा
नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित एक विचार गोष्ठी “युवा मतदाता भारत का भाग्य विधाता” को सम्बोधित किया जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भागीदारी की।
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आज भारत एक तरुणाई से भरा देश है और हमारे युवा भारत के कल के निर्माण में तो महत्वपूर्ण भूमिका निभा ही रहे हैं साथ ही विश्व के बहुत से देशों के विकास में भी योगदान दे रहे हैं।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत एक दशक में स्कूल की परिक्षा पर चर्चा हो, सोशल मीडिया के उपयोग पर चर्चा हो, गेमिंग पर चर्चा हो या फिर युवाओं की स्वरोजगार पर चर्चा हो हर विषय चर्चा में युवाओं को सार्थक परामर्श एवं प्रोत्साहन दिया है।
उन्होने कहा कि हमे युवा भारत के निर्माण में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना पूरा सहयोग देना है और इसके लिए हम मतदान करके अपना सहयोग देने प्रति संकल्पबद्ध रहना होगा।
–