उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ
दिल्ली की जनता “आप” के “जेल का जवाब वोट से” कैम्पेन को नकार रही है : प्रवीन शंकर कपूर
नई दिल्ली.दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी से दूरी बना ली है और पार्टी के “जेल का जवाब वोट से” कैम्पेन को पूरी तरह नकार दिया है।
आज जब मंत्री7 आतिशी अपने चुनाव क्षेत्र कालका जी uमें कैम्पेन लेकर पहुंची तो लोगों की प्रतिक्रिया इतनी खराब थी की हताश सुश्री आतिशी को सवाल पूछ रही पत्रकार पर झुंझलाहट निकालते देखा गया।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की दिल्ली की जनता “आप” के “जेल का जवाब वोट से” कैम्पेन को वैसे ही नकार रही है जैसे कालका जी विधानसभा की जनता ने 2022 के नगर निगम चुनाव में क्षेत्र के तीनों वार्ड हरा कर आतिशी को नकारा था।