उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उन्नाव-ऊंचाहार रेल खण्ड का निरीक्षण

अमृत भारत योजना के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों पर पहुंचकर प्रगतिशील कार्यों तथा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

लखनऊ : मंडल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा ने मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ उन्नाव-ऊंचाहार रेल खण्ड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए निरीक्षण किया तथा रेलखंड की संरक्षा को परखते हुए इस रेलखंड पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों पर पहुंचकर वहाँ की कार्य प्रगति का अवलोकन किया.

आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम के प्रमुख बिन्दु निम्नवत हैं:-
• मण्डल रेल प्रबंधक ने तकिया स्टेशन पर पहुंचकर अमृत भारत योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा से अवगत होते हुए प्रगतिशील कार्यों की जानकारी प्राप्त की एवं स्टेशन तथा परिसर का अवलोकन किया तथा इस संबंध में अपने निर्देश पारित किए ी

• मण्डल रेल प्रबंधक ने लालगंज स्टेशन पर पहुंचकर वहाँ की कार्यप्रणाली से अवगत होते हुए सभी व्यवस्थाओं को परखा I इस अवसर पर स्थानीय व्यापारियों ने स्टेशन पर आकर मण्डल रेल प्रबंधक से भेंट की एवं उनको ज्ञापन दिया.

मण्डल रेल प्रबंधक ने रेलकर्मियों के आवासीय परिसर का निरीक्षण किया एवं उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए इनके निवारण हेतु संबंधितों को निर्देशित किया तथा उपस्थित मीडिया कर्मियों से संवाद स्थापित किया ी

• इस निरीक्षण केअगले चरण में मण्डल रेल प्रबंधक का आगमन एनटीपीसी में हुआ एवं वहाँ पहुंचकर उन्होंने संस्थान केअधिकारियों के साथ वहाँ की कार्य पद्धति की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक विचार-विमर्श किया.

मण्डल रेल प्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित किए जाने वाले स्टेशनों पर होने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए समस्त कार्यों को निर्धारित समय पर उच्च गुणवत्ता के साथ सम्पन्न करने की बात पर विशेष बल दिया I इस निरीक्षण में मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति ), वी.एस. यादव सहित अन्य शाखाध्यक्ष एवं रेलकर्मी उपस्थित रहे I

 

Cherish Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button