उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), युवा कल्याण एवं खेल गिरीश चन्द्र यादव ने राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में लगभग 650 प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न खेल विधाओं में प्रतिभाग किया जा रहा

लखनऊ : युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत सीनियर वर्ग की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 23 फरवरी, 2024 तक युवा कल्याण मुख्यालय के परिसर में किया जा रहा है।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), युवा कल्याण एवं खेल, उत्तर प्रदेश श्री गिरीश चन्द्र यादव जी ने प्रतिभागियों के मार्च पास्ट का मान प्रणाम स्वीकार करते हुए प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया तथा गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम प्रारम्भ करने की घोषणा की। इस राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता में लगभग 650 प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न खेल विधाओं यथा – एथलेटिक्स, जूडो, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती एवं बैडमिंटन में प्रतिभाग किया जा रहा है।

प्रतियोगिता में लखनऊ जोन, वाराणसी जोन, झांसी जोन, बरेली जोन, गोरखपुर जोन, आगरा जोन के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मंत्री जी ने कहा युवा कल्याण के प्रदेश स्तर के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में अवसर मिलेगा।

हमारी सरकार द्वारा प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर एक ग्रामीण मिनी स्टेडियम बनाने का कार्य प्रगति पर है। जिससे आने वाले समय में ग्रामीण परिवेश के खिलाड़ियों को और मौका मिलेगा। इस तरह के आयोजनों से खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही अपने उद्बोधन में युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए खेल जगत में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी गयीं ।

प्रतियोगिता के प्रथम दिवस मुख्यालय परिसर स्थित पी.आर.डी. ग्राउण्ड में पुरूष एवं महिला वर्ग की 100 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। आयोजित की गयी प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में बरेली जोन के रईस आलम ने प्रथम स्थान, गोरखपुर के प्रेससागर ओझा ने द्वितीय स्थान तथा वाराणसी जोन के कार्तिकेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

महिला वर्ग में वाराणसी जोन की सकीना बानो ने प्रथम स्थान, कानपुर जोन की माण्डवी ने द्वितीय स्थान तथा लखनऊ जोन की खुशबू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक (प्रशासन), युवा कल्याण अशोक कुमार कनौजिया, मुख्यालय के उप निदेशक विवेक चन्द्र श्रीवास्तव, मेघना सोनकर, अजातशत्रु शाही, संजय कुमार सिंह एवं संदीप कुमार तथा ड्यूटीरत जिला युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी उपस्थित रहे।

Cherish Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button