उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

मोबिल्लापुर एवं मल्हौर स्टेशनों के निकट प्राथमिक विद्यालयों में समाडि, इंजी0, सिग्नल एवं यातायात के संरक्षा सलाहकारों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में संरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य हेतु मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन लखनऊ में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी के निर्देशन में मोबिल्लापुर एवं मल्हौर स्टेशनों के निकट प्राथमिक विद्यालयों में समाडि, इंजी0, सिग्नल एवं यातायात के संरक्षा सलाहकारों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके तहत बच्चों को संरक्षा ज्ञान दिया गया.

संरक्षा ज्ञान के अंतर्गत बच्चों को अनाधिकृत स्थानों से रेलवे ट्रैक पर न जाकर केवल रेलवे फाटको तथा उपरिगामी सेतु से ट्रैक पार करने और गेटमैन पर अनाधिकृत दबाव नहीं डालने, क्षतिग्रस्त रेलवे फाटको पर सावधानी बरतने एवं रेलवे ट्रैक एवं विद्युत पोल से सुरक्षित दूरी बनाए रखने तथा रेल लाइन किनारे जानवरों को न आने देने के संबंध में जागरूक किया गया। इस अवसर पर बच्चों में 450 संरक्षा पोस्टर एवं पंपलेट का वितरण भी किया गया।

 

Related Articles

Back to top button