उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ
विधायकों व सांसदों की उम्मीदवारी की उम्र हो 21 वर्ष : चौ. जयंत सिंह
नई दिल्ली : नई दिल्ली स्थित ‘दी अमेरिकन सेंटर’ में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित “सेंटर फॉर युथ पॉलिसी” कार्यक्रम के अंतर्गत सांसदों एवं विधायकों की उम्मीदवारी के लिए उम्र 21 वर्ष करने की ज़रूरत एवं उसकी उपयोगिता पर चर्चा हुई जिसमेंराष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद चौधरी जयंत सिंह जी ने उम्मीदवारी की उम्र कम करने व राजनीति में युवाओं की भागीदारी को लेकर अपने विचार रखे ।टीम-आर एल डी के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के वकील हर्ष दहिया जी तथा अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर राहुल वर्मा जी उपस्थिति रहे।सैकड़ों युवाओं व बुद्धिजीवियों ने उनके विचारों को सुना और सराहा।