उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

हिन्दी विषय की राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला आयोजित

शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन ने शिक्षकों को किया सम्मानित

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

लखनऊ : शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उ. प्र. द्वारा आयोजित हिन्दी विषय की राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला में शिक्षकों ने हिन्दी के अपने-अपने नवाचारों को उत्कृष्ट ढंग से प्रस्तुत किया । राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला का आयोजन उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के निराला सभागार में किया गया । कार्यशाला के आरम्भ में मॉं सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के बाद सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, शैक्षिक गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हिन्दी विषय के अपने-अपने नवाचारों का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया।

कार्यशाला को पूर्व मंत्री सदर विधायक बदायूँ महेश चन्द्र गुप्ता, उप शिक्षा निदेशक / प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ अजय सिंह, प्रधान सम्पादक उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ डॉ. अमिता दुबे एवं हिन्दी प्रवक्ता राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज डॉ. हरेराम पाण्डेय ने हिन्दी विषय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला के आयोजक प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मनोज कुमार सिंह ने सभी अतिथियों व नवाचारी शिक्षक-शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया। अन्त में शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गरिमा यादव अमेठी ने किया। कार्यशाला में शरद चौहान, समीक्षा वर्मा, स्वीटी मथुरिया, रेनू सिंह, मोहन लाल,मोहिनी आभा अविनाश शुक्ला, अरुण कुमार, संजय यादव,प्रीती, तृप्ती सिंह, स्मिता गोयल, सुशील शर्मा, मुनव्वर मिर्जा, श्रुति त्रिपाठी, अंजलि तोमर, अब्दुल रहमान, राम मोहिनी वर्मा, महिमा, हेमलता, सुरभि, इन्दू, नीतू एवं मीडिया प्रभारी समीक्षा मिश्रा आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग किया ।

Related Articles

Back to top button