घर-घर पत्रक बांटकर खोली जाएगी केजरीवाल के भ्रष्टाचार की पोल
जब तक इस्तीफा नहीं, तब तक जारी रहेगा आन्दोलन

नई दिल्ली । दिल्ली में शराब घोटाले का सूत्रधार होने और सभी नियमों को ताक पर रखने का आदेश देने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर इस्तीफे का दबाव बनाने के लिए भाजपा ने अपना आन्दोलन और तेज करने का फैसला किया है। भाजपा का मानना है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करते तो भाजपा उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर देगी। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी तथा दिल्ली प्रदेश भाजपा महामंत्री श्री कुलजीत चहल ने आज यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में पार्टी की रणनीति का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि ईडी को दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने यह बताया है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ही उन्हें शराब नीति लागू करने का आदेश दिया था। इसके बाद अब केजरीवाल को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। भाजपा पिछले 15 दिन से उनके इस्तीफे की मांग को लेकर दिल्ली में आन्दोलन चला रही है। अब नए तथ्यों के सामने आने के बाद भाजपा ने 16 मार्च से आन्दोलन को और तेज करने का फैसला किया है। 16 मार्च से भाजपा घर-घर जाकर पत्रक बांटेगी जिसमें आबकारी नीति लागू करने के लिए बरती गई अनियमितताओं, भ्रष्टाचार और दिल्ली के सरकारी खजाने की लूट का पूरा विवरण जनता को दिया जाएगा। भाजपा अपनी इस मांग के समर्थन में आगामी सत्र के दौरान विधानसभा पर प्रदर्शन करेगी और दिल्ली के सभी मंत्रियों का घेराव किया जाएगा। संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष श्री अशोक गोयल, पूर्व महापौर श्री जय प्रकाश (जेपी) और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री यासिर जिलानी भी उपस्थित थे।
श्री बिधूड़ी ने कहा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी ही शराब घोटाले पर पर्दा उठाने के लिए काफी नहीं है बल्कि केजरीवाल ही शराब घोटाले के असली सूत्रधार हैं। दिल्ली सरकार की जिस केबिनेट मीटिंग में शराब नीति लागू करने का फैसला लिया गया, उसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ही की थी। इसी मीटिंग में शराब ठेकेदारों का कमीशन 2 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने का असंवैधानकि फैसला लिया गया। इसी मीटिंग में दिल्ली के 123 वार्डों में भी शराब की दुकानें खोलने का फैसला लिया गया जहां मास्टर प्लान के प्रावधानों के कारण शराब के ठेके खुल ही नहीं सकते थे। इसी मीटिंग में दिल्ली में शराब बेचने का समय रात 10 बजे से बढ़ाकर प्रातः तीन बजे कर दिया गया जबकि इसके लिए पहले दिल्ली पुलिस से एनओसी ली जानी चाहिए थी। दिल्ली सरकार ने ये सभी गैरकानूनी फैसले लिए और फिर उन्हें लागू भी किया।
भाजपा नेताओं ने कहा कि केजरीवाल राजनीति में ईमानदारी की दुहाई देते हैं लेकिन उन्होंने राजनीति में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार फैलाया है। उनके इन कृत्यों को देखते हुए उनका इस्तीफा ही एकमात्र हल है और भाजपा तब तक आन्दोलन जारी रखेगी जब तक केजरीवाल इस्तीफा नहीं देते।
श्री कुलजीत सिंह चहल ने जन जागरण अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि 16 मार्च को भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता अपने-अपने इलाके में घर-घर जाकर जागरूकता फैलाएंगे और साथ ही केजरीवाल के शराब नीति में भ्रष्टाचार का उजागर करेंगे। 17 मार्च को दिल्ली भाजपा प्रमुख मेट्रो स्टेशनों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी।
इसके साथ ही 18 मार्च को दिल्ली के प्रमुख बाज़ारों में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
श्री चहल ने बताया कि 19, 20 और 26 मार्च को डोर टू डोर कैंपेन किया जाएगा।
21 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर पर एक विशाल विरोध प्रदर्शन कर केजरीवाल सरकार की बर्खास्तगी की मांग करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके बाद 23 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
इसके बाद 25 मार्च को भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे दिल्ली के मंत्रियों और विधायकों के घर या कार्यालय के बाहर पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
–



