चेरिश टाइम्स न्यूज़
लखनऊ.टाटा प्ले (पूर्व में टाटा स्काई) ने अपने सदस्यों के लिए नए किफायती पैक प्रस्तुत किए हैं।
टाटा प्ले के एमडी एवं सीईओ, हरित नागपाल ने कहा कि ‘मनोरंजन मनुष्य की एक मौलिक जरूरत है। हालाँकि बढ़ती कीमतों के कारण लोग मूलभूत जरूरतों जैसे खाना एवं ईंधन और मन बहलाने के लिए होने वाले खर्च जैसे मनोरंजन के बीच विकल्प चुनने को मजबूर हुए हैं। देश में सबसे बड़े मनोरंजन कार्यक्रम के वितरक के रूप में हमारा दायित्व है कि हम मनोरंजन को किफायती बनाएं।’’
ये नए पैक एवं इनके मूल्य भारत में सभी मौजूदा व नए ग्राहकों को उपलब्ध हैं। ग्राहक अपने नजदीकी टाटा प्ले विक्रेता के पास जाकर या वेबसाईट www.Tataplay.com द्वारा नए महाबचत वाले पैक ले सकते हैं। मौजूदा सदस्यों को नए ‘महाबचत वाले पैक’ टाटा प्ले के मोबाईल ऐप में पैक का प्रबंधन करें टैब में मिलेंगे।
हिंदी महाबचत पैक में स्टार प्लस, सेट, कलर्स, ज़ी टीवी, स्टार गोल्ड, सोनी मैक्स, ज़ी सिनेमा, कलर्स सिनेप्लेक्स, आज तक, एनडीटीवी, और 203 अन्य चैनल केवल 249 रु. में मिलेंगे।
इन महाबचत करने वाले पैक्स के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए टाटा प्ले ने एक जन अभियान प्रस्तुत किया है, जिसमें हिंदीभाषी बाजारों में करीना कपूर और सैफ अली खान तथा दक्षिण भारत के बाजारों में माधवन और प्रियामणि दिखाई देंगे
Back to top button