चेरिश टाइम्स न्यूज़
लखनऊ – फेम लाइफ प्रोडक्शन के बैनर तले एल्बम “अजी हंस भी दिया करो” का उद्घाटन और पोस्टर का विमोचन निर्देशक विपुल मैसी,कलाकार विनय राणा,वर्षा ने संयुक्त रूप से किया। निर्देशक विपुल मैसी ने बताया की यह एल्बम एक ऐसी लड़की के ऊपर है जो बहुत घमंडी है उसको एक लड़का देखता है और बोलता है की कभी हंस भी दिया करो,कहा से आई हो क्या करती हो और लड़का उसको पसंद करने लगता है बाद में लड़की उससे प्रभावित हो जाती है। कलाकार विनय राणा ने कहा यह मेरी दोस्त है मैं इसे बधाई देता हूं और चाहता हूँ कि इस एल्बम का ज्यादा से ज्यादा प्रमोशन हो और ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देखें। वर्षा ने कहा किसी भी कार्य करने के लिए टीम वर्क का होना बहुत जरूरी है जो मुझे इस एल्बम में देखने को मिला सभी ने आपस में पूरा पूरा सहयोग किया, जिससे यह एल्बम बहुत अच्छी बनी है । एल्बम की शूटिंग लखनऊ के गोमती नगर के रिवर फ्रंट,समिट बिल्डिंग,रोहतास बिल्डिंग,जनेश्वर मिश्रा पार्क,पुराने लखनऊ में की गई है।निर्देशक विपुल मैसी ने बताया की एल्बम में अभिनय और गीत विनय राणा तथा अभिनय मॉडल वर्षा ने किया है संगीत बीट सिंघस प्रोडक्शन के सरबजीत का है। एल्बम 12 अगस्त को रिलीज हो रहा है ।
Back to top button