उत्तर-प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत ’’ताल रंग तिरंगे के संग‘‘ कार्यक्रम आयोजित

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]
               चेरिश टाइम्स न्यूज़
              लखनऊ. राष्ट्रीय कथक संस्थान द्वारा राष्ट्रध्वज पर केन्द्रित अनेक सांस्कृतिक गतिविधियाँ की जा रहीं हैं। इसके अंतर्गत 06 अगस्त को बेग़म हज़रत महल पार्क में राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम ’’ताल रंग तिरंगे के संग‘‘ प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की वन्दना से किया गया तत्पष्चात तबला की नवीन पीढ़ी के कलाकारों द्वारा परम्परा के कुछ अंश प्रस्तुत किये गये जिसमें पेशकार, कायदे, रेले एवं टुकड़ों आदि को समाहित किया गया।

कार्यक्रम के अन्तिम भाग में कुछ देश गीतों के साथ तबला वादन एवं राष्ट्रगान तालबद्ध धुन प्रस्तुत कर जन मानस में ओज एवं राष्ट्र प्रेम की भावना को संचारित करने का प्रयास किया गया।
कलाकारों में शशिकान्त, तुषार, सत्यप्रकाश , अग्रिम, इस्काॅन, अखण्ड प्रताप, अभ्यांष, संरक्षक, विवान, पूजा, शाम्भवी, नभय, तनुजा थे ।

संगतकर्ताओं में तबले पर आनन्द दीक्षित, हारमोनियम पर मीना वर्मा, गायन संगत- रिभू, मुदिता, जिज्ञांषू, दिव्यांषू, श्रिया, प्रिया, नमन की थी ।
परिकल्पना, अवधारणा एंव मार्गदर्शनः सरिता श्रीवास्तव का था.आयोजक राष्ट्रीय कथक संस्थान संस्कृति विभाग, उप्र था.

Related Articles

Back to top button