-
चेरिश टाइम्स न्यूज़
लखनऊ। जश्न ए आजादी ट्रस्ट हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी (15 अगस्त) को आजादी का महा उत्सव मनाएगी। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ट्रस्ट द्वारा 7 से 15 अगस्त तक देश भक्ति पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
![](https://www.cherishtimes.in/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220804-WA0202-300x205.jpg)
इस मौके पर जश्न ए आजादी ट्रस्ट के संरक्षक मौ.खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि यूं तो तमाम संस्थानों में 15 अगस्त के प्रोग्राम आयोजित होते हैं लेकिन आवामी तौर पर कोई बड़ा प्रोग्राम आयोजित नहीं होता था लेकिन जश्न ए आजादी ट्रस्ट ने पिछले कई वर्षों से इस कमी को दूर करने की कोशिश की है ।जश्न ए आजादी के कार्यक्रमों में तमाम धर्म के लोग शरीक होकर देश की आजादी का जश्न मनाते हैं और एक दूसरे को मुबारकबाद देते हैं।जश्न ए आज़ादी ट्रस्ट की ओर से मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली,राजेंद्र सिंह बग्गा,स्वामी सारंग महाराज ने सरकार से पुराने लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतें इमामबाड़ा, घंटाघर, रूमी गेट के आसपास यूपी का सबसे ऊंचा (राष्ट्रीय ध्वज) लगाने की मांग की।
![](https://www.cherishtimes.in/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220804-WA0200-300x223.jpg)
जश्न -ए- अजादी ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य वामिक खान,अब्दुल वहीद,जुबैर अहमद ने बताया कि भारतपर्व की शुरुआत 7 अगस्त से होगी।7 अगस्त को लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई के साथ ही जनेश्वर मिश्रा पार्क में योगा और प्रभात फेरी होगी जिसका संचालन योग गुरु के. डी. मिश्रा द्वारा किया जायेगा।8 अगस्त को 775 लोगो को खाने का वितरण लोहिया अस्पताल में प्रसादम के माध्यम से किया जाएगा।
9 अगस्त को शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया जायेगा।10 अगस्त को गंभीर रूप से बीमार जरुरतमंदो के लिए स्वास्थ शिविर और रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा।11 अगस्त को शहीद स्मारक पर 75 कैंडिल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी तथा देश भक्ति पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन होगा।12 अगस्त को 75 बच्चे को खिलौने का वितरण किया जाएगा।13 अगस्त को देश भक्ति पर पोस्टर प्रतियोगिता और झण्डें का वितरण किया जाएगा।14 अगस्त को देश भक्ति पर संगीत की बेहतरीन शाम का आयोजन होने के साथ ही शहर में सराहनीय कार्य करने वालो का सम्मान भी किया जाएगा।
15 अगस्त को हजरतगंज में तिरंगा ध्वज फहरा कर झंडारोहण किया जाएगा और 75 किलो के लड्डू का वितरण भी होगा।16 अगस्त को प्रातः ट्रस्ट का एक विशेष दल लखनऊ शहर के हर क्षेत्रों में जाकर कागज व झंडों को एकत्रित करेगा तथा उनको सम्मान के साथ यथा स्थान पर रक्खा जायेगा।।इस मौके पर समाजसेवी राजिया नवाज,संजय सिंह,शाहिद सिद्दीकी,सतीश अजवानी,महेश दीक्षित,नजम अहसन,तनवीर सिद्दीकी, एम एम मोहसिन, आफाक मंसूरी,इस्लाम खान आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Back to top button