लखनऊ : कहा गया है कि जो दिखता है, वह एक भ्रम भी हो सकता है, परी की खूबसूरत दिखने वाली चोटी किसी शैतान की भयानक रस्सी भी हो सकती है। कलर्स के नए सुपरनैचुरल ड्रामा ‘पिशाचिनी’ में एक परिवार और पिशाचिनी, रानी के साथ उनकी मुठभेड़ की कहानी दिखाई गई है। वह एक परी है, जो मुसीबत में फँसी युवती होने का दिखावा करती है और अपनी मोहक खूबसूरती एवं काली ऊर्जाओं के बूते लोगों को अपने जाल में फँसाकर उनकी आत्माओं को निगल लेती है। जब उसकी भयावह छाया राजपूतों पर पड़ती है, तो पवित्र उसकी पैशाचिक मौजूदगी को भाँप लेती है, और अपने परिवार को पिशाचिनी की राक्षसी शक्तियों से बचाने का फैसला करती है। माज प्रोडक्शंस और शकुंतलम टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित इस शो में नायरा एम बनर्जी रानी, हर्ष राजपूत रक्षित और जिया शंकर पवित्र का किरदार निभा रहे हैं। ‘पिशाचिनी’ का प्रीमियर 8 अगस्त को होगा और फिर यह हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे कलर्स पर प्रसारित होगा।