लखनऊ.अरुण पाठशाला फिटनेस ग्रुप द्वारा तीज त्योहार के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय होटल में किया गया। जहां ये कार्यक्रम विशेषकर ग्रुप की महिलाओं के लिए आयोजित किया गया था। जिसमें अरुण पाठशाला की फिटनेस के लिए रोज सुबह लोहिया पार्क में आने वाली महिलाओं का एक अलग ही रंग-रूप दिखाई दिया। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विनर को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार से नवाजा गया।
इस अवसर पर गीत-संगीत और डांस में गरिमा,नम्रता,पूनम,अनू,प्रिया दूबे,अंशू,ज्योति ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस दी। नीतू कुरील को बेस्ट न्यू ब्राइड एवं पूजा मिश्रा को बेस्ट एवरग्रीन अवार्ड मिला। महिलाओं के कहा कि आज के युग में महिलाएं-पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है है। ये ग्रुप इसकी मिसाल है। जिसने फिटनेस में देश-भर में प्रतिनिधित्व किया है।जिससे ये अपने शहर और अरुण पाढशाला का नाम देश-भर रोशन कर रही हैं।