लखनऊ. उच्च कोटि की यात्री सुविधाओं एवं गुणवत्तापरक खानपान का सामान तथा पेय पदार्थों की उपलब्धता की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहते हुए उत्तर रेलवे,लखनऊ मंडल द्वारा लगातार अनेक कार्यकलापों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिसके तहत एक अगस्त को मंडल के वाणिज्य विभाग की कैटरिंग टीम द्वारा अनाधिकृत वेंडरों के विरुद्ध लखनऊ स्टेशन पर औचक जांच का आयोजन किया गया | इस औचक जांच के दौरान टीम द्वारा गाड़ी संख्या 14265 (जनता एक्सप्रेस ) में जांच करते समय दो वेंडरों को अनाधिकृत रूप से खाद्य पदार्थ बेचते हुए पकड़ा गया इन दोनों व्यक्तियों के पास से खानपान के सामान को बेचने सम्बन्धी किसी भी प्रकार का कोई वैध प्राधिकार पत्र नहीं पाया गया I अतःउक्त दोनों वेंडरों को पकड़कर इनके विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही हेतु आर.पी.एफ. लखनऊ के सुपुर्द कर दिया गया I