लखनऊ. डालीगंज स्थित श्री माधव मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास पं लालता प्रसाद तिवारी ने समुद्र मंथन, श्री कृष्ण जन्म पर कथा सुनायी।
समुद्र मंथन प्रसंग पर समझाया कि भगवान कहते हैं कि जो मेरे आश्रित रहते हैं उनके हाथ से गई हुई वस्तु भी वापस आ जाती है। जिन्हें मुझ पर भरोसा नहीं उनके हाथ में आई हुई वस्तु भी चली जाती है, देवताओं को अमृत इसलिए प्राप्त हुआ क्योंकि उन्हें भगवान पर विश्वास था।
धैर्यवान होकर भक्ति मार्ग अपनाने में व्यक्ति को सफलता अवश्य मिलती है। व्यक्ति को शास्त्रों की ओर से निर्देशित नियमों का पालन करना चाहिए। अध्यात्म गुरू की प्रमाणित बातों का चिंतन करना चाहिए। इसके साथ ही भक्ति में सेवाओं एवं कर्तव्यों को धैर्य पूर्वक करते रहना चाहिए।
गोविंद जय जय गोपाल जय जय श्री राधा रमण हरि गोविंद देव जय जय भजन सुनकर मनोज गुप्ता, भूषण भूषण गुप्ता, कंचन साहू, अंजू अग्रवाल, अनुपमा साहू, रीता साहू ने भजनों पर झूमते हुए दिख रहे थे।
श्री राधा माधव सेवा संस्थान के बैनर तले श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा सम्मान का आयोजन बृहस्पतिवार 28 जुलाई सुबह 11:00 बजे श्री माधव मंदिर प्रांगण में आयोजित होना नियत है जिसमें बतौर अतिथि उत्तर विधानसभा विधायक डॉ नीरज बोरा द्वारा प्रतिभागियों, सहयोगी संस्थाओं तथा समाज सेवकों को सम्मानित करेंगे ।