लखनऊ । अधिकार सेना जहाँ पूरे उत्तर प्रदेश में अपना संगठन बनाने का कार्य कर रही है वहीं देश के दूसरे प्रदेशों से पार्टी के विस्तार के अच्छे संदेश आ रहे हैं। इस ओर अग्रसर पार्टी ने गुजरात मैं अपने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की है। सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रवदन राठौड़ गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष के रूप में व नदीम शेख महासचिव के रूप में अपनी जिम्मेदारी
का निर्वहन करेंगे। गुजरात प्रदेश कार्यकारिणी में गौतम गांगेरा उपाध्यक्ष, संजय परमार महामंत्री, महेश पंचाल मंत्री व अमर सिंह चौहान, पार्थ लुहार, धनजीत सिंह सहगल सचिव बनाए गए हैं। दीपक शर्मा को विधिक सलाहकार की एवं चैनसिंग धीमान को प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है।