लखनऊ । उप्र राज्य सेतु निगम संयुक्त कर्मचारी परिषद की बैठक परिषद अध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता ऐशबाग लखनऊ में संपन्न हुई। बैठक में जनपद शाखा लखनऊ में रिक्त चल रहे शाखा महामंत्री पद पर सर्व सम्मति से मो फारुख को मनोनीत किया गया। तद्न्तर हुयी आम सभा में केंद्रीय महामंत्री शिव कुमार तिवारी द्वारा कई परियोजना प्रबंधको का दो पदो पर काबिज होने का मुद्दा उठाते हुए तत्काल डीपीसी गठित कर अहर्ता प्राप्त अभियंताओं की प्रोन्नति की मांग की गयी।
जनपद शाखा लखनऊ महामंत्री मो फारुक द्वारा कार्य प्रभारित कार्मिकों का वेतन सेंट्रलाइज (सीधे मुख्यालय से भुगतान) करने की बात कही गयी। जनपद शाखा अध्यक्ष लखनऊ शिव कुमार द्वारा ईपीसी मोड (वर्टिकल टेंडर द्वारा 100ः निर्माण कार्य का ठेका) पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की बात कही गयी। केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास्तव द्वारा अपने सम्बोधन मे उपस्थित सदस्यो को निगम की वर्तमान परिस्थितियों से अवगत कराते हुये कहा गया कि यदि ईपीसी मोड से कार्य कराना आवश्यक है तो निगम के समस्त संसाधनों (यंत्रो-संयंत्रो तथा अभियंताओ/कार्मिको) सहित लोक निर्माण विभाग उ. प्र. के सेतु विंग मे समाहित कर दिया जाना समयोचित होगा।
उक्त आशय का प्रस्ताव पारित कर प्रमुख सचिव लोनिवि, मुख्यमंत्री एवं मंत्री लोनिवि उ.प्र. सरकार को भी प्रत्यावेदन देने का निर्णय लिया गया।सभा मे प्रहलाद निषाद संयोजक, विजय कुमार मिश्रा, अरुण श्रीवास्तव, चन्दप्रकाश द्विवेदी, बबलू, विकास तिवारी, बब्बू कुमार, देवेंद्र कुमार, श्रीमती अनिता आदि सम्मिलित रहे।