उत्तर-प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

एक ऑटो रिक्‍शा ड्राइवर सावी और सफल l नित्‍यम डालमिया की प्रेम कहानी!

कलर्स के आगामी रोमांटिक ड्रामा ‘सावी की सवारी’ में समृद्धि शुक्‍ला और फरमान हैदर प्रमुख भूमिकाओं में नजर आयेंगे

   कलर्स अपना नया फिक्‍शन शो ‘सावी की सवारी’ लेकर आ रहा है जिसमें एक आशावादी लड़की सावी की दिल को छू लेने वाली कहानी दिखाई जाएगी। सावी अपने परिवार की आर्थिक मदद के लिये ऑटो रिक्‍शा चलाने का पुरूष-प्रधान पेशा चुनकर रूढ़ियों को तोड़ती है और उज्‍जैन की पहली ऑटो रिक्‍शा ड्राइवर बनती है। किस्‍मत के एक मोड़ पर, सावी का सामना उज्‍जैन के एक सफल उद्योगपति और यूथ आइकॉन नित्‍यम से होता है। प्रतिभाशाली अभिनेत्री समृद्धि शुक्‍ला सावी की भूमिका निभायेंगी, जबकि अभिनेता फरमान हैदर नित्‍यम के किरदार में नजर आयेंगे। इस शो में अलग-अलग पृष्‍ठभूमि से ताल्‍लुक रखने वाले दो आत्‍मनिर्भर लोगों का रिश्‍ता दिखाया जाएगा जोकि कर्म के मजबूत बंधन के कारण एक साथ आते हैं।
सावी की भूमिका निभा रहीं समृद्धि शुक्‍ला ने कहा, “सावी एक मजबूत और गैर-पारंपरिक लड़की है, जो अपने गुजारे के लिये ऑटोरिक्‍शा चलाती है और ऑटोरिक्‍शा को प्‍यार से ‘छत्रीप्रसाद’ कहती है। वह एक विनम्र, ईमानदार और निडर लड़की है, जो चुनौतियों का डटकर सामना करती है। ऐसे दमदार किरदार के साथ अपना टेलीविजन डेब्‍यू करना मैं अपना सौभाग्‍य समझती हूँ और इसे लेकर मुझे बहुत आशाएं हैं।”
नित्‍यम का किरदार निभाने के लिए तैयार फरमान हैदर ने कहा, “मुझे ‘सावी की सवारी’ का कॉन्‍सेप्‍ट पसंद आया और इसलिये मैंने इस भूमिका के लिये तुरंत हामी भर दी। मैं नित्‍यम की भूमिका निभा रहा हूँ, जो एक ऊँचे दर्जे का और दुनियादारी को समझने वाला बिजनेसमैन है। वह बेहद एकाग्र रहने वाला और अपने दम पर खड़ा हुआ आदमी है, जिसका अपनी माँ के साथ बहुत गहरा रिश्‍ता है। इस नये सफर की शुरूआत को लेकर मैं वाकई उत्‍साहित हूँ और उम्‍मीद करता हूँ कि दर्शक इसका आनंद उठाएंगे।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button