उत्तर-प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ
टैगोर की कहानी को लेकर रंग कलाकारों ने बताया ‘मुक्ति का उपाय’
संत गाडगे प्रेक्षागृह में पांच दिवसीय उर्मिल रंग उत्सव की तीसरी शाम
[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]
चेरिश टाइम्स न्यूज़
लखनऊ । रवीन्द्रनाथ टैगोर की बहुत ही दिलचस्प और सामाजिक संदेश देने वाली कहानी ‘मुक्ति का उपाय’ का डा.उर्मिल कुमार थपलियाल द्वारा किया नाट्य रूपांतर का इसी शीर्षक से पुनर्मंचन आज यहां संत गाडगेजी महाराज प्रेक्षागृह में उर्मिल रंग उत्सव की तीसरी शाम रंगयात्रा के कलाकारों ने किया और रंगप्रेमियों को हंसाया भी। चौथी शाम उत्सव के तहत मंचकृति की एक और गुदगुदाती प्रस्तुति ‘साहब-मेमसाहब’ मंच पर होगी।