उत्तर-प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

बाथम वैश्य सभा लखनऊ द्वारा 101 स्कूली बच्चों को पठन-पाठन सामग्री वितरित

चेरिश टाइम्स न्यूज़
लखनऊ. बाथम वैश्य सभा लखनऊ (रजि.) द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जरूरतमंद असहाय बच्चों के लिए जेसी गेस्ट हाउस निराला नगर में 101 स्कूली बच्चों को पठन-पाठन हेतु स्कूली बैग जिसमें हिंदी ,इंग्लिश ,गणित , आर्ट कॉपी, पेंसिल, रबड़ ,स्केल ,कटर, पेन ,पानी की बोतल ,टिफिन बॉक्स, पेंसिल बॉक्स और जरूरत की चीजें दी गई बाद में सभी बच्चों को स्वादिष्ट स्वल्पाहार भी कराया गया.
आयोजन में बाथम वैश्य सभा लखनऊ के अध्यक्ष अतुल गुप्ता महामंत्री मनीष गुप्ता संगठन मंत्री सुभाष गुप्ता ,नवरत्न ,पीयूष, विजय विकास, प्रशांत , राजेंद्र ,प्रियंक महिला सभा अध्यक्ष रानी गुप्ता संरक्षिका विजयलक्ष्मी गुप्ता महामंत्री शिवा गुप्ता बाथम सखी सोसायटी अध्यक्ष लता गुप्ता आरती दिव्या आरती, मेगा, मोहिता ,पिंकी नैना और बहुत से मेंबर शामिल हुए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button