उत्तर-प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ
लखनऊ जंक्शन स्टेशन के पुनर्विकास के परिप्रेक्ष्य मे मण्डल रेल प्रबन्धक द्वारा निरीक्षण किया गया
चेरिश टाइम्स न्यूज़
लखनऊ । पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा. मोनिका अग्निहोत्री ने अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) संजय यादव एवं मुख्य परियोजना प्रबन्धक / आरएलडीए सुधीर सिंह के साथ लखनऊ जंक्शन स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों के परिप्रेक्ष्य मे निरीक्षण किया ।
मण्डल रेल प्रबन्धक ने लखनऊ जंक्शन स्टेशन के पुनर्विकास के लिए प्रस्तावित परियोजना के संदर्भ मे मण्डल एवं आरएलडीए के साथ निरीक्षण के दौरान गहन विचार विमर्श किअधिकारियों केया । इस दौरान लखनऊ जंक्शन स्टेशन स्थित कोनकोर्स एरिया को विकसित करने के लिए , कैब-वे स्थित रेलवे के कार्यालयों आदि को अन्य जगह पर स्थानांतरित करने तथा फलस्वरूप खाली होने वाले स्थान के वाणिज़्यिक उपयोग हेतु आरएलडीए के अधिकारियों को एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिये ।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक , वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय), कोचिंग डिपो अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।