उत्तर-प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

विडियो डिस्पले वैन, ’मोटर साइकिल रैली’ एवं आर.पी.एफ बैंड के साथ सीतापुर से बुढ़वल पहुंची

आजादी के अमृत महोत्सव’ के अर्न्तगत मण्डल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

                    चेरिश टाइम्स न्यूज़
                   लखनऊ. पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा. मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अमित प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत बुढ़वल, बभनान एवं बादशाहनगर स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा ‘जल सेवा’ अभियान चलाया गया, जिसमे काफी संख्या में यात्रियों को उनके कोचों में एवं प्लेटफार्म पर पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराया गया।
इसी परिप्रेक्ष्य में सीतापुर, मैलानी एवं लखीमपुर स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के बल सदस्यों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया तथा रेल परिसर की साफ सफाई की गई। रेलवे सुरक्षा बल के बल सदस्यों द्वारा लखीमपुर स्टेशनों के रेल परिसर में 150 वृक्ष लगाये गये।
सीतापुर रेलवे स्टेशन पर सहायक मण्डल सुरक्षा आयुक्त एस.के. वर्मन द्वारा हरी झंडी दिखाकर ’एलईडी विडियो डिस्पले वैन, ’मोटर साइकिल रैली’ एवं आर.पी.एफ बैंड को बुढ़वल रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया। रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा बहराइच एवं नकहाजंगल पर ’रन फॉर यूनिटी’ के माध्यम से लोगों में ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के संबंध में जागरूकता फैलायी गयी। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल, गोरखपुर पोस्ट द्वारा 02 स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button