उत्तर-प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

मैथाडिस्ट चर्च स्कूल की फर्जी मान्यता देने वाले अधिकारियो पर दण्डात्मक कार्यवाही कर मान्यता निरस्त करने की मांग

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]
                    चेरिश टाइम्स न्यूज़
               लखनऊ. मैथाडिस्ट चर्च स्कूल की फर्जी मान्यता देने वाले तत्कालीन मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक एवं बेसिक शिक्षधिकारी के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही कर फर्जी मान्यता को निरस्त किये जाने की मांग प्रदेशीय मंत्री डा. आरपी. मिश्र एवं जिलाध्यक्ष डा. आर.के. त्रिवेदी सहित 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल से मुलाकात कर तथा महानिदेशक, बेसिक शिक्षा को ज्ञापन प्रेषित कर की है। इसी के साथ प्रतिनिधिमण्डल ने संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र कुमार तिवारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय से सेन्टीनियल इण्टर कालेज के मूल भवन में छात्रों का पठन-पाठन को सुनिश्चित कराने की मांग की है।
प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा. आर.पी. मिश्र, जिलाध्यक्ष डा. आर.के. त्रिवेदी, प्रदेशीय मंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा, जिलामंत्री महेश चन्द्र, राज्य परिषद सदस्य अनुराग मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. श्रीकान्त माणि शुक्ल, संरक्षण समिति सयोजक इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, उपाध्यक्ष आलोक पाठक, क्षेत्रीय प्रभारी स्वाप्निल वाट्सन, सेन्टीनियल इण्टर कालेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजीव डी. दयाल सम्मिलित थे।
प्रदेशीय मंत्री एवं प्रवक्ता डा. आर.पी. मिश्र, जिलाध्यक्ष डा. आर.के त्रिवेदी एवं जिलामंत्री महेश चन्द्र ने बताया कि माफियाओं ने सेन्टीनियल इण्टर कालेज की हजारों करोड रूपयें की भूमि एवं भवन को हथियाने के लिए मैथाडिस्ट चर्च स्कूल की 01 नवंबर 21से 01 नवंबर 22 तक अस्थायी मान्यता तथ्यगोपन कर प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि सेन्टीनियल हायर सेकेन्ड्री स्कूल की मान्यता के समय विद्यालय की सम्पूर्ण भूमि एवं भवन माध्यमिक शिक्षा परिषद में बन्धक है। नियमानुसार इसी बिल्डिंग पर दूसरी मान्यता नही मिल सकती। इसी के साथ विद्यालय की सम्पत्ति का हस्तान्तरण उप्र शैक्षिक संस्थाएं (अस्तियों का अप व्यय निवारण) अधिनियम 1974 का उल्लघंन है। जिसमें जुर्माना एवं सजा सम्मिलित है।
शिक्षक नेताओं ने बताया कि पूर्व निर्णयानुसार आज विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य ने छात्र हित में प्रातः 09 बजे से सीमित संख्या में बुलाए गए छात्रों को विद्यालय के मुख्य द्वार पर बैठा कर शिक्षण कार्य किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय, बीएसए विजय प्रताप सिंह, एसीपी आदि अधिकारीगणों ने सेन्टीनियल इण्टर कालेज में पहुच कर विद्यालय का निरीक्षण किया गया।

Related Articles

Back to top button