लखनऊ. जून माह के माह के चौथे मंगलवार को लोकमंगल दिवस का आयोजन जोन 7 और जोन 8 में किया गया जिसमें लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने जनता की समस्याओं की सुनवाई कर उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जोन 7 का लोक मंगल दिवस इंदिरानगर स्थित जोनल कार्यालय में एवं जोन 8 का लोक मंगल दिवस बिजनौर क्रासिंग स्थित जोनल कार्यलाय पर किया गया।
आशियाना निवासी प्रताप ने महापौर को बताया कि उनके सेक्टर एम में स्थित सदभावना पार्क बहुत ही जीर्ण शीर्ण अवस्था मे है, जिसपर महापौर ने अधिशासी अभियंता को पार्क के मरम्मत कराने के लिए निर्देशित किया।
साउथ सिटी निवासी निवासी शुभम ने महापौर को बताया कि उनके क्षेत्र में नाली कूड़े से पटी पड़ी है जिसपर महापौर ने जोनल सेनेटरी ऑफिसर को नाली सफाई के निर्देश दिए।
इस दौरान कुल 40 शिकायतें पंजीकृत की गई जिनमे अभियंत्रण की 14, कर विभाग की 6, मार्गप्रकाश की 02, स्वास्थ्य की 04, उद्यान की 02, जलकल की 05, तहसीलदार की 01, पशु चिकित्सा की 01 एवं अन्य की 5 शिकायतें पंजीकृत की गयी।
इस मौके पर महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया संग उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, पार्षद दल उपनेता कौशलेंद्र द्विवेदी, दिलीप श्रीवास्तव, राम कुमार वर्मा, मिथलेश चौहान, मनोज अवस्थी भृगुनाथ शुक्ला, विमल तिवारी, रामनरेश रावत, पूनम मिश्रा, नेहा सौरभ सिंह के साथ सम्बंधित जोनल अधिकारी के जोनल अधिकारी एवं उक्त जोन के अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहें।