लखनऊ : देश के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जिसमें सभी स्टाफ सदस्यों के लिए शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर, पीएनबी परिवार ने एकजुट होकर अपने प्रधान कार्यालय तथा सभी अंचलों और मंडलों में तनाव प्रबंधन, रिलैक्सेशन तकनीकों और श्वास के व्यायाम पर ध्यान केंद्रित करते हुए आज सुबह विभिन्न इंटरैक्टिव योग सत्रों में भाग लेकर योग दिवस मनाया।
चूंकि भारत आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, इस वर्ष योग दिवस की थीम, “मानवता के लिए योग” है जो लोगों के भीतर सहानुभूति और एकजुटता का निर्माण करने पर केंद्रित है।
इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों को धन्यवाद देते हुए पीएनबी के प्रबंध निदेशक (एमडी) व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अतुल कुमार गोयल ने कहा कि “किसी संस्था की सफलता का सीधा संबंध इसके कर्मियों के स्वास्थ्य से होता है जिससे क्षमता, उत्पादकता व एकाग्रता में वृद्धि होती है।
प्रधान कार्यालय में आयोजित योग सत्र में पीएनबी के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अतुल कुमार गोयल, कार्यपालक निदेशक विजय दुबे, मुख्य प्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी व बैंक के अन्य स्टाफ सदस्य शामिल हुए।
पीएनबी का प्रयास इस वर्ष समाज की समग्र बेहतरी के लिए प्राचीन भारतीय पद्धति का प्रसार कर सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण की आधारशिला रखना है।