चेरिश टाइम्स न्यूज़
नई दिल्ली. आशुतोष गंगल, महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे ने बताया कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न विभिन्न बाधाओं एवं चुनौतियों के बावजूद उत्तर रेलवे ने माल ढुलाई के नये क्षेत्रों पर सफलतापूर्वक कार्य किया और अपनी आय में वृद्धि की है ।
उत्तर रेलवे ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान रु. 100 करोड़ का पार्सल राजस्व अर्जित किया है। इस कीर्तिमान में, उत्तर रेलवे ने प्रतिस्पर्धी दरों पर 178 एसएलआर को पट्टे पर दिया। 03 राजधानी ट्रेनों में 150 वीपी-दिवस के समकक्ष अग्रिम पार्सल स्पेश बुक किया गया।
नई दिल्ली-हावड़ा और नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ दोनों राजधानी ट्रेनों में वीपी की मांग चल रही है। 45 पीएमएस (पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम) में से 43 स्थानों को लाइव कर दिया गया है ।
Back to top button