लखनऊ। ज्येष्ठ माह के अंतिम शनिवार को नगर निगम लखनऊ जोन-2 ऐशबाग की ओर से सुंदर कांड पाठ एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम लखनऊ जोन-2 के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सुंदरकांड का संगीतमय पाठ करने के पश्चात संकट मोचन हनुमानजी पूजा-अर्चना के बाद आरती उतारी गई।
इस विशाल भंडारे में समस्त भक्त गणों को प्रसाद स्वरूप में बूंदी, पूड़ी, सब्जी, कढ़ी-चावल और इस भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए ठंडे-ठंडे शरबत एवं जल का वितरण किया गया। भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर अरूण कुमार चौधरी जोनल अधिकारी, चंद्रशेखर यादव टेक्स सुपरीटंडन, श्याम बिहारी शुक्ल, अनुज, अनिल, रविंद्र कुमार, राशिद अकरम, समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।