उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

पहले भारतीय सेना के अधिकारी व दुनिया के एकमात्र जनरल रहे मे. जनरल विक्रम देव डोगरा

     लखनऊ. मेजर जनरल विक्रम देव डोगरा, ए वी एस एम को 1981 में कमीशन किया गया था । सर्वश्रेष्ठ आल राउंड पासिंग आउट कैडेट होने के लिये अवार्ड ऑफ ऑनर के प्राप्तकर्ता बने और योग्यता के क्रम में पहले पास होने के गोल्ड मेडलिस्ट है ।

उन्होंने पूना होर्स पश्चिमी मोर्चे पर 180 बख्तरबंद ब्रिगेड और स्ट्राइक कोर के एक पैदल सेना डिवीज़न हिस्से की कमान संभाली । उन्होंने जम्मू और कश्मीर, अंगोला अफ्रीका में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के हिस्से में युद्ध का अनुभव प्राप्त किया ।

जनरल ने लेह से चंडीगढ़ तक 13400 से 17600 फ़ीट तक के 5 सबसे ऊंचे दर्रो पे साईकल चलाई । वह एक प्रेरक वक्ता है । 2018 में उन्होंने 58 साल की उम्र में आयरन मैन ऑस्ट्रिया को 14 घंटे 21 मिनट में पूरा किया, ऐसा करने वाले वे पहले भारतीय सेना के के अधिकारी और दुनिया के एकमात्र जनरल बने ।

जुलाई 2019 में उन्होंने एक बार फिर जर्मनी में आयरन मैन प्रतियोगिता में भाग लिया और 13 घंटे 40 मिनट में इस भीषण दौड़ को पूरा करते हुए अपने ही समय को 40 मिनट से बेहतर किया ।
मानवता में उनके योगदान को पहचानने के लिये उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया, वह वर्तमान में भारत की खो खो फेडरेशन के सदभावना राजदूत और स्टार आइकॉन है । भारत के राष्ट्रपति द्वारा उन्हें अति विशिष्ट सेवा मैडल से सम्मानित किया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button