उत्तर-प्रदेशखेल-खिलाड़ीबड़ी खबरलखनऊ

भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने नेपाल के खिलाफ लाइफबॉय कप 2022 टी 20 क्रिकेट श्रंखला जीती

लखनऊ.काठमांडू के मुलपानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर भारत और नेपाल के बीच खेले जा रहे लाइफबॉय कप 2022 तीन अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट मैच श्रंखला को भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने 2-1 से जीत लिया ।

भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने पहला और दूसरा मैच जीतकर अपनी श्रृंखला की जीत को सुनिश्चित कर लिया था । अंतिम मैच में नेपाल को जीत हासिल हुई । एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सैयद शाह अजीज टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया । भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम 18.2 ओवरों में 90 रन बनाकर आउट हो गई । इसमें सर्वाधिक रन समीर पठान 19 , अरुण गिरी 17 , सैयद शाह अजीज़ 13 और रामबरन यादव ने 10 रन का योगदान दिया । नेपाल की तरफ से सुमन बराल ने चार , राहुल कोरी ने दो और तबरेज आलम ने एक विकेट लिया । जवाब में खेलने उतरी नेपाल दिव्यांग क्रिकेट टीम ने 20 वें ओवर में 1 विकेट से जीत हासिल कर ली । हालांकि एक समय मैच पूरी तरह भारतीय टीम की तरफ मुड़ गया था , लेकिन भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी खुद पर कंट्रोल नहीं रख पाए । नेपाल की इस जीत में डंबर बहादुर 22 , कुंज के 20 और छबीलाल के 10 रन का योगदान रहा ।

भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम की तरफ से कप्तान सैयद शाह अजीज और अरुण गिरी ने 3-3 जबकि अमित कुमार और नेमीचंद ने एक – एक विकेट लिया । मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुमन बराल को और गेम चेंजर पुरस्कार डंबर बहादुर को दिया गया । मैन ऑफ द सीरीज का खिताब सैयद शाह अजीज , सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सैयद शाह अजीज , सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मनीवनन और सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर डंबर बहादुर सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक शाहुल हमीद , मोस्ट इमर्जिंग खिलाड़ी संतोष सैंडी रहे मैच के अंपायर योगेश शिंदे और रविंदर गुप्ता रहे । इस अवसर पर दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के महासचिव हारून रशीद , मुख्य कार्य अधिकारी ग़ज़ल खान , मैनेजर नफीस सिद्दीकी अध्यक्ष मुकेश कंचन , सहायक मैनेजर महेंद्र सिंह , मुख्य प्रशिक्षक अब्बास अली , सहायक प्रशिक्षक मोबीन खान के अलावा बोर्ड की ब्रांड एंबेसडर काजल कुशवाह , राजेश कुशवाहा व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन नेपाल के अध्यक्ष चुलटीम शेरपा , अंजना मसकी आदि उपस्थित रहे ।

Cherish Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button