उत्तर-प्रदेश

फतेहपुर: भाजपा तुष्टिकरण पर नहीं, सबके विकास पर करती है काम: धर्मपाल सिंह

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]
  • चारागाह की जमीन से शीघ्र हटाये जायेंगे अवैध कब्जे
  • दूध न देने वाली गायों को छोड़ने वाले किसानों पर होगी कार्यवाही

फतेहपुर। भाजपा तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करती है। चाहे हिन्दू गरीब हो या मुस्लिम गरीब हो भाजपा दोनों को समान लाभ देने का काम करती है। भाजपा की सरकार में सभी की उज्ज्वला योजना में गैस सिलेंडर व चूल्हा दिये गये हैं। किसी से कोई भेदभाव नहीं किया गया है। भाजपा में सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत के तहत ही काम करने में विश्वास करती है। उक्त विचार शुक्रवार को जिले में समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए आये पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, हज एवं नागरिक सुरक्षा विकास कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने विकास भवन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान व्यक्त किये।

समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों की चारागाह की जमीनों में जो अवैध कब्जे हैं। उन चारागाहों को भूमाफियाओं से शीघ्र खाली कराया जाय और उन चारागाहों में हरा चारा की बोआई कराई जाय। जिससे गौशाला में हरा चारा उपलब्ध कराया जा सके।

अवारा गौवंशों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जो किसान दूध देने के बाद गायों को अवारा छोड़ देते हैं। उन किसानों को चिन्हित करने का काम गांव का चौकीदार, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी व लेखपाल मिलकर करें और ऐसे किसानों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करायें। गौशाला के प्रति गौवंश 30 रुपये अपर्याप्त होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गौशाला सरकारी स्तर पर चलाना सरकार का मकसद नहीं है। समाज की सहभागिता और सरकारी सहयोग प्रदान कर प्रोत्साहन से गौशालाएं संचालित करने पर काम किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button