उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में सदस्यों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम की प्राविधानित शर्तों के अन्तर्गत उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज में 10 सदस्यों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर आमंत्रित किये गए हैं।
अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग आराधना शुक्ला ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-5, कक्ष संख्या-135, मुख्य भवन, उप्र सचिवालय, लखनऊ में अपना आवेदन उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि 14 मई है। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ समस्त शैक्षिक एवं अन्य अभिलेखों की पठनीय एवं स्व-प्रमाणित प्रतियां संलग्न की जाय। विज्ञापन का प्रारूप, अर्हता व आवेदन पत्र का प्रारूप माध्यमिक शिक्षा विभाग, उप्र की वेबसाइट madhyamikshiksha.upsdc.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदन प्रक्रिया में उत्पन्न होने वाली किसी प्रकार की समस्या के लिए आवेदक हेल्पलाइन नम्बर-0522-2213199 एवं ई-मेल upsessbselection@gmail.com पर सम्पर्क कर सकता है अथवा सूचना प्रेषित कर सकता है।