उत्तर-प्रदेश

स्कूली बच्चों ने ली यातायात नियमों की जानकारी

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]
  • गोमती नगर स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में हुआ सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम

लखनऊ। स्कूली बच्चों ने ली यातायात नियमों की जानकारी। सड़क सुरक्षा के प्रति के स्टूडेंट्स को जागरूक किया गया। गोमती नगर स्थित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में बुधवार को शुभम सोती मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान व प्रश्न-उत्तर प्रतियोगिता करवाई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधाकर त्रिवेदी ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया और यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अनवारुल अब्बासी ने प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता के प्रश्नों के उत्तर साझा किये। एक ट्रेनिंग स्कूल के सेफ्टी मैनेजर सैयद एहतिशाम और सेफ्टी ट्रेनर सुनील शर्मा ने विद्यार्थियों को सड़क चिन्हों के बारे में जानकारी दी। सुमित मिश्रा ने हेलमेट क्यों आवश्यक होता है और हेलमेट कैसे पहचाने, की जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि, ने प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिया। जिसमे सीनियर अनुभाग मे प्रथम पुरस्कार दसवीं कक्षा के अहाँन सिंह, द्वितीया पुरस्कार दसवीं कक्षा की आर्य पांडेय व तृतीय पुस्कार भी दसवीं कक्षा शिवा साहू ने जीता। जूनियर अनुभाग मे प्रथम पुरस्कार आठवीं कक्षा हर्षिता, द्वितीया पुरस्कार छठवीं कक्षा की डीवी सिंह व तृतीय पुरस्कार सातवीं कक्षा के शिवम् तिवारी दिया गया। इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सचिव राजीव अग्रवाल , कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, प्रधानाचार्य नीरा एमानुएल व कार्यकारी प्रधानाचार्य शालू श्रीवास्तव ने कार्यकम में सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button