अन्य खबर
पेन्शनर्स मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजन संपन्न हुआ।
लखनऊ: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ के कलाम सेंटर सभागार में आज पेन्शनर्स मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिपिन पुरी मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत किया और उन्होंने 80 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पेन्शनर्स फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। डॉक्टर पुरी ने सम्मान समारोह में आए सभी पेन्शनर्स के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीघार्यु की कामना की पेन्शनर्स मिलन एंव सम्मान समारोह आयोजन के लिए सेवानिवृत्त पेन्शनर्स कर्मचारी एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों की सराहना की। कार्यक्रम संरक्षक गिरीश चन्द्र के नेतृत्व में कार्यक्रम का संचालन किया गया साथ ही सैकड़ों पेन्शनर्स के साथ ही कर्मचारी परिषद केजीएमयू के पदाधिकारीगण शामिल हुए।
[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]