पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल को सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी का उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आदर्श मंडल पुरस्कार आधार वर्ष-2022 आचार्य महावीर प्रसाद चल वैजयंती पुरस्कार पूर्वाेत्तर रेलवे
लखनऊ । रेलवे बोर्ड राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, रेलवे बोर्ड जया वर्मा सिन्हा ने अखिल भारतीय रेल स्तर पर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल को सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी का उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आदर्श मंडल पुरस्कार आधार वर्ष-2022 आचार्य महावीर प्रसाद चल वैजयंती पुरस्कार पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) विक्रम कुमार को प्रदान कर सम्मानित किया ।
यह उपलब्धि लखनऊ मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में नेतृत्व एवं निर्देशन से प्राप्त हुई है। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने आदर्श मंडल पुरस्कार आधार वर्ष-2022 आचार्य महावीर प्रसाद चल वैजयंती पुरस्कार प्राप्त होने पर सभी रेल कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के सामूहिक प्रयास से यह उपलब्धि हासिल की हैं।