बड़ी खबरराष्ट्रीय

Budget Session: 14 मार्च से शुरू होगा बजट सत्र का दूसरा चरण, सुबह 11 बजे से शुरू होगी संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही

[tta_listen_btn listen_text="खबर सुनें" pause_text="Pause" resume_text="Resume" replay_text="Replay" start_text="Start" stop_text="Stop"]

बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से शुरू होगा. संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी. पहले की तरह दोनों सदन कक्षों और दीर्घाओं का उपयोग करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, राज्यसभा और लोकसभा के अध्यक्षों ने मंगलवार को सत्र के दूसरे भाग के लिए बैठने की व्यवस्था पर चर्चा की. इस दौरान दोनों सदनों के महासचिवों ने देश में कोरोना की तीसरी लहर में पर्याप्त कमी और टीकाकरण के व्यापक कवरेज के संदर्भ में भी इस मुद्दे पर चर्चा की. बता दें कि राज्य सभा का 251वां सत्र कोरोना के प्रकोप के चलते 8 बैठकों में कटौती करने वाला पहला सत्र था. राज्यसभा का 252वां सत्र और संसद का 2020 का मानसून सत्र कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आयोजित होने वाला पहला सत्र था, जिसमें दोनों सदनों और दो पालियों में सदस्य बैठे थे.

 

Related Articles

Back to top button