जिहादियों पर ममता और हिंदुओं पर बर्बरता…!!

यह है सच्ची कहानी बंगाल के शासन की। जरा आप भी ध्यान से देखिए और सोचिए कि बंगाल में यह स्वशासन है या किसी दुस्सासन का शासन है!!
हिंदू संगठनों का प्रदर्शन बांग्लादेश के बर्बर और बर्बाद जिहादी शासन के विरुद्ध था किंतु पीड़ित हिंदुओं पर लाठियां टीएमसी के गुंडों के रूप में बंगाल पुलिस ने भांजीं??
कोलकाता में पुलिसकर्मियों ने तृणमूल कांग्रेस के गुंडों की तरह व्यवहार करते हुए आज वहां स्थित बांग्लादेशी उच्चायोग के बाहर प्रदर्शनकारियों को घेरने के लिए बैरिकेड लगाए थे। बिना किसी उकसावे के निहत्थे और शांति पूर्ण पीड़ित प्रदर्शनकारियों को निर्मम लाठीचार्ज और अत्यधिक बल प्रयोग से घायल किया गया।
महिला प्रदर्शनकारियों के साथ बदसलूकी की गई, उन्हें बेरहमी से पीटा गया, कई के सिर फट गए और वे खून से लथपथ दिखीं। प्रदर्शनकारियों को सड़कों पर घसीटा गया और उनकी अनसुनी कर दी गई।
यह कानून व्यवस्था नहीं, बल्कि जो बांग्लादेश में जिहादियों ने किया उसका ही एक ट्रेलर जैसा था! पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज को डराने और दबाने के लिए राज्य मशीनरी द्वारा टीएमसी के इशारों पर किया गया कुकृत्य था जिसकी हम कठोरतम शब्दों में निंदा करते हैं तथा घटना की न्यायिक जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की अपेक्षा करते हैं।
विनोद बंसल राष्ट्रीय प्रवक्ता विहिप



