उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ
साहित्यकार डॉ. स्वाति पाण्डेय ‘प्रीत’ डॉ. राधाकृष्णन सम्मान व शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित

लखीमपुर (खीरी) की वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. स्वाति पांडेय “प्रीत” को दि ग्राम टुडे , प्रकाशन समूह हरिद्वार द्वारा उच्चतर शैक्षिक सेवाओं व गतिविधियों के लिए ” शिक्षक रत्न सम्मान 2025 ” प्रदान किया गया । यह सम्मान उन्हें डॉ. शिवेश्वर पाण्डेय, संपादक दि ग्राम टुडे हरिद्वार द्वारा प्रदान किया गया.
साथ ही अखिल भारतीय साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थान प्रेरणा परिवार, पुवाया शाहजहांपुर द्वारा भी डॉ. स्वाती पाण्डेय को डॉ. राधाकृष्णन सम्मान 2025 ” से नवाज़ा गया जिसके लिए डॉ. पाण्डेय ने हास्य के हस्ताक्षर कवि विजय तन्हा , सम्पादक प्रेरणा पत्रिका व डॉ. शिवेश्वर पाण्डेय, संपादक दि ग्राम टुडे हरिद्वार को धन्यवाद दिया है. ।



