उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

किसानों पर दोहरी मार – सब्सिडी का झांसा, टैक्स का बोझ! : सुनील सिंह

लखनऊ : लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि सरकार किसानों के साथ छल कर रही है। एक ओर किसानों को सब्सिडी देने के नाम पर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, वहीं दूसरी ओर कृषि संबंधी उपकरणों और खाद्य सामग्री पर 5% जीएसटी लगाकर उनकी कमर तोड़ी जा रही है।किसान उपकरण खेती की रीढ़ हैं – हल, ट्रैक्टर के औजार, सिंचाई के यंत्र, बीज बोने और फसल काटने की मशीनें। इन पर टैक्स लगाना सीधे-सीधे किसानों को बर्बादी की ओर धकेलना है। कृषि और किसानों को लाभ देने का दावा करने वाली यह सरकार असल में कॉरपोरेट के लिए काम करने वाली छलावे की सरकार है, जिसने देश की आर्थिक रीढ़ तोड़कर भारत को कर्ज़ और महंगाई के दलदल में धकेल दिया है।

मोदी सरकार का हर कदम किसान विरोधी, गरीब विरोधी और आम जनता विरोधी है।सुनील सिंह ने कहा कि अगर सरकार वास्तव में किसानों के साथ है, तो टैक्स हटाकर उन्हें सच्ची राहत दे। अन्यथा साफ हो जाएगा कि सरकार केवल कॉरपोरेट घरानों के हित में फैसले ले रही है और किसान उसके लिए सिर्फ वोट बैंक हैं। सिंह ने आरोप लगाए है कि
किसानों को न्याय की जगह धोखा मिला
युवाओं को रोजगार की जगह बेरोजगारी मिली
देश को विकास की जगह आर्थिक बदहाली मिली।यह सरकार सिर्फ़ जुमले और भाषण पर चल रही है, ज़मीन पर काम कहीं नहीं है।
लोकदल चेतावनी देता है कि जनता के सब्र का बाँध अब टूट चुका है। किसान और आम आदमी इस फरेब की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार बैठा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button