उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

शहर कांग्रेस कमेटी (दक्षिणी) की सृजन बैठक आयोजित

लखनऊ : शहर कांग्रेस कमेटी (दक्षिणी) की सृजन बैठक राजाजीपुरम स्थित बॉथम गेस्ट हाउस में आहूत की गई। जिसमें नि प्रदेश संगठन प्रभारी/कॉर्डिनेटर लखनऊ शहर अनिल यादव शहर कॉर्डिनेटर (फ्रंटल) संजीव पाण्डेय मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। अध्यक्षता शहर अध्यक्ष डॉ. शहजाद आलम और संचालन रईस अहमद ने किया।

संगठन सृजन के तहत संगठन को और अधिक मजबूत बनाने बूथ स्तर पर गठन करने पर बल दिया गया, जब हम बूथ स्तर पर मजबूत हो तभी शहर में कांग्रेस संगठन मजबूत होगा। क्षेत्र में व्याप्त मूलभूत बिजली, सड़क, पेयजल जैसी जनसमस्याओ
से निजात दिलाने के लिए सड़क पर उतार कर संघर्ष करने की आवश्यकता है जिसे कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ताओं को तिरंगा झंडा लेकर चलने की जरूरत है।
पूर्व मंत्री राजबहादुर, पूर्व पार्षद केके शुक्ला, मो. तालिब अली, रईस अहमद, डॉ. जियाराम वर्मा, सैय्यद हसन अब्बास, नीलम तिवारी, पूर्व अज़हर बेग, मीतू सिंह, मनीष जयसवाल, नीलम दीक्षित, कशी सिद्दीकी, अनूप सक्सेना, पीके त्यागी, मोहम्मद इरशाद गुड्डे, इरफानल्लाह, अलीशा, जमाल खान, अब्दुल शकील खा, डॉ. इरफान अहमद, शशिकांत चौबे, अकील अहमद, अजय वर्मा, मोहम्मद शोएब, ममता सक्सेना, गुड्डू राजपूत, आकाश विश्वकर्मा, बकर मेंहदी, मोहम्मद उबैद, प्रज्ञा निगम सहित सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button