सीटू नेत्री कामरेड लता सिंह की स्मृति में सभा का आयोजन 7 दिसम्बर 2025 को

नोएडा, : गौतम बुध नगर, गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर के मजदूर वर्ग के आंदोलन की निडर योद्धा व सीटू दिल्ली राज्य कमेटी सदस्य व सीटू गौतम बुध नगर की उपाध्यक्ष और कामगार महिला समन्वय कमेटी की संयोजक रही कामरेड लता सिंह का निधन 12 नवंबर 2025 को बीमारी के चलते हो गया। उनकी स्मृति में सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर ने 7 दिसंबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे अखिल भारतीय गुर्जर संस्कृति शोध संस्थान 45 नॉलेज पार्क-1, नियर- परी चौक पर कामरेड लता सिंह यादगार सभा का आयोजन करने का निर्णय लिया है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सीटू जिला सचिव गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि 7 दिसंबर 2025 को गुर्जर भवन परी चौक ग्रेटर नोएडा पर होने वाली स्मृति सभा में सीटू , जनवादी महिला समिति, किसान सभा के साथ-साथ जनपद की सभी ट्रेड यूनियनों व किसान संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारीगण हिस्सा लेंगे। उक्त सभा में मुख्य वक्ता सीटू की राष्ट्रीय सचिव कामरेड ए.आर. सिंधु होंगी। उन्होंने सभी केंद्रीय श्रमिक संगठनों, किसान व महिला संगठनों के नेताओ, कार्यकर्ताओं एवं उनके सभी परिचित मित्रगण व परिजनों से कामरेड लता सिंह की स्मृति सभा में सीटू गौतमबुद्धनगर की ओर से सादर आमंत्रित करते हुए सभी से समय से पहुंचने की अपील किया।



