2025 चुनाव की हार के बाद से तो सौरभ भारद्वाज एक पक्के “बलफ मास्टर” बन गये हैं : प्रवीण शंकर कपूर

नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि यूं तो 2012 में राजनीति में आने के साथ से ही तत्कालीन आम आदमी पार्टी नेता प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज झूठ एवं बलफ के बाज़ीगर थे पर 2025 चुनाव की हार के बाद से तो सौरभ भारद्वाज एक पक्के “बलफ मास्टर” बन गये हैं जो प्रशासन से जुड़े हर मुद्दे पर झूठ एवं बलफ फैलाते हैं।
आज सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के लिए अपमान जनक टिपण्णी करते हुए कहा कि मुख्य मंत्री दिल्ली नगर निगम के द्वारा अवैध निर्माण के लिए बुक प्रापर्टी को बिजली कनेक्शन देने के न्यायालय के आदेश की क्रेडिट चोरी कर रही हैं।
साथ ही उन्होने कहा की सरकार के पावर विभाग ने जो 17 नवम्बर को आदेश जारी किया है उसमें कहीं माननीय न्यायालय के आदेश का जिक्र नही है।
सौरभ भारद्वाज इससे बड़ा झूठ नही बोल सकते थे या फिर उन्हे अंग्रेजी का आदेश पत्र पढ़ना नही आता।
अगर सौरभ भारद्वाज ने पावर विभाग के 17 नवम्बर के आदेश पत्र का बिंदु 2 पढ़ा होता तो उसमे साफ लिखा है की – सरकार ने ताजा “जजमेंट” को समझते हुए कानून विभाग की सलाह पर पावर डिस्कॉम को यह आदेश दिया जाता है सभी बुक प्रापर्टी को बिजली कनेक्शन दे।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की इसी तरह यमुना सफाई एवं वायु प्रदूषण स्थिती में सुधार पर भी सौरभ भारद्वाज एवं अन्य “आप” नेता जनता को बलफ करने की कोशिश करते रहते हैं पर अब जनता को पिछले वर्षों से सुधार साफ दिखता है तो वह इनकी बलफबाज़ी पर बिल्कुल यकीन नही करती है।
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि रेखा गुप्ता दिल्ली की एक स्थापित महिला नेता हैं जो उस वक्त से जन प्रतिनिधि हैं जब सौरभ भारद्वाज शायद स्कूल-कालेज में पढ़ते होंगे, बेहतर होगा सौरभ भारद्वाज मुख्य मंत्री से माफी मांगे या फिर दिल्ली की महिलाओं की राजनीतिक धिक्कार सहने के लिए तैयार रहें।



