कम्युनिटी वेलफेयर स्कूल में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

लखनऊ । फरीदपुर क्षेत्र के ग्रामीण और ज़रूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रविवार,14 सितम्बर 2025 को एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।यह शिविर कम्युनिटी वेलफेयर स्कूल,दौलत खेड़ा,भमरौली,फरीदपुर में संपन्न हुआ,जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।शिविर का समय प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहा।शिविर के दौरान 160 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, साथ ही उन्हें निःशुल्क परामर्श, जाँच एवं दवाएँ उपलब्ध कराई गईं।विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सेवाएँ प्रदान कीं, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. निवेश सिंह, एमबीबीएस,एमडी – संस्थापक एवं सचिव,डॉ. सीमा संजीवनी फाउंडेशन,डॉ. नीलिमा सिंह, एमबीबीएस,एमडी (प्रशिक्षु – केजीएमयू),डॉ. परवेज़,एमबीबीएस, एमडी (बाल रोग विशेषज्ञ),डॉ. आक़्सा अरिफ़, एमबीबीएस एमडी (परिवार नियोजन एवं सामुदायिक चिकित्सा),डॉ. ज़ैद, परामर्शदाता एवं सामान्य चिकित्सक इस सफल आयोजन में एमएके वेलफेयर फाउंडेशन की टीम का विशेष सहयोग रहा,जिसमें ज़फ़र बेग (अध्यक्ष), फ़रहाना बेग सहित पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। साथ ही पूर्व डीजीपी जावीद अहमद साहब की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।
विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के महामंत्री ने स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया।इस मौके पर पत्रकार एस.एम. हैदर रिज़वी ,सज्जाद बाक़र
इसके अतिरिक्त द एमएसजी फाउंडेशन की सक्रिय टीम भी शिविर में मौजूद रही,जिनमें डॉ. मोहम्मद साद (बीयूएमएस), पूजा पटेल,बतूल रिज़वी,सैयद नबील अहमद,डॉ. इनसिया फ़ातिमा (बीयूएमएस),मोहम्मद ज़मान,सैयद कुमैल रिज़वी,इमरान अली
साथ ही द एमएसजी फाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद सादिक के साथ सैयद अतहर हुसैन एवं मोहम्मद अली की उपस्थिति भी विशेष रही।
यह शिविर पूर्ण रूप से सफल रहा और लाभार्थियों व स्थानीय नागरिकों ने इसे अत्यंत लाभकारी बताया। आयोजनकर्ताओं ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी
ऐसे निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन निरंतर जारी रहेगा।अंत में सभी चिकित्सकों,शिक्षकों,समाजसेवियों और पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।



