उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

धर्मांतरण रोकने हेतु बने कठोर केंद्रीय कानून : विहिप

नई दिल्ली । विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने आज कहा है कि छांगुर के बाद, आगरा के अब्दुल रहमान के पकड़े जाने पर इस बात के पुख्ता सबूत मिल गए हैं कि किस प्रकार धर्मांतरण का जाल पूरी मजबूती के साथ सम्पूर्ण देश में बिछाया जा चुका है!!

उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि जिन राज्यों में धर्मांतरण विरोधी कानून बना है, उन राज्यों के अंदर भी ये मजबूती से काम कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अब्दुल रहमान के पास जो लड़की मिली है वह हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है, जहां धर्मांतरण विरोधी कानून तो पहले से है लेकिन उसका पालन नहीं हो रहा तथा प्रशासन सतर्क नहीं है। जिस प्रकार से मिशनरी और मौलवी धर्मांतरण कर रहे हैं, सम्पूर्ण शासन व्यवस्था के लिए एक चुनौती है।

डॉ. जैन ने कहा कि अभी तक जिन 10- 12 राज्यों के बारे में जानकारी मिली है, आश्चर्य होता है कि उनमें से चार पांच राज्यों के अंदर तो धर्मांतरण विरोधी कानून पहले से लागू है।

उड़ीसा, हरियाणा, उत्तराखंड, गुजरात इन सब में है लेकिन, उसके बावजूद धर्मांतरण हो रहा है और जिन राज्यों में कानून नहीं है, वहाँ तो इनको खुला मैदान मिला हुआ है।

हमारी अपील है कि केंद्र सरकार तुरंत एक ऐसा कठोर कानून बनाए जो पूरे देश में लागू हो। धर्मांतरण का कुचक्र केवल हिंदू समाज पर ही प्रहार नहीं कर रहा अपितु, ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी एक गंभीर खतरा है। इन धर्मांतरणकारी गैंगों का सीधा संबंध पीफ़आई व एसडीपीआइ जैसे आतंकी संगठनों के साथ है, यह किसी से छुपा नहीं है। कौन नहीं जानता कि संपूर्ण विश्व के जिहादी तत्वों से इनको फंडिंग हो रही है। किसी एक राज्य सरकार के वश का नहीं है इनको रोक पाना। जिन राज्यों में कानून नहीं है उनकी तो इच्छा शक्ति भी नहीं दिखती। इसलिए तुरंत एक कठोर देश व्यापी कानून ला कर इस पर रोक लगानी चाहिए!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button