मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा नॉर्थ कोचिंग कॉम्प्लेक्स एवं लखनऊ–जैतीपुर रेल खंड का निरीक्षण

लखनऊ : 10 जुलाई.2025 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबंधक, श्री सुनील कुमार वर्मा द्वारा चारबाग़ लखनऊ स्थित नॉर्थ कोचिंग कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया गया। वंदे भारत ट्रेनों के परिचालन एवं अनुरक्षण हेतु निर्मित किया जा रहा है यह नवीन कोचिंग कॉम्प्लेक्स अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है, जिसमें मेटीनेन्स पिट लाइनें, इलेक्ट्रिक शेड, जलापूर्ति लाइनें, अपशिष्ट व जल प्रबंधन प्रणाली एवं जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्थाएं सम्मिलित हैं। इस कॉम्प्लेक्स के चालू होने से लखनऊ मण्डल से संचालित की जाने वाली वंदे भारत ट्रेनों की देखरेख स्थानीय स्तर पर संभव हो सकेगी, जिससे ट्रेन की सेवा समयबद्ध होगी।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा ने कहा, कि “लखनऊ स्टेशन को भविष्य की हाई-स्पीड ट्रेनों के अनुरूप विकसित किया जा रहा है। यह नया कोचिंग कॉम्प्लेक्स उत्तर रेलवे की दूरदर्शिता और यात्री सेवा उन्नयन की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”
इसके उपरांत मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा लखनऊ–कानपुर रेल खंड के लखनऊ से जैतीपुर सेक्शन का विंडो ट्रेलिंग (Window Trailing) के माध्यम से ट्रैक का निरीक्षण किया गया । इस निरीक्षण का उद्देश्य संरक्षा मानकों की समग्र समीक्षा, परिचालन व्यवस्था में सुधार तथा यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाना रहा। निरीक्षण के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक ने मार्ग मे प्वाइंट संख्या 142A, लेवल क्रॉसिंग संख्या 17C का निरीक्षण किया तथा ट्रैक, सिग्नलिंग सिस्टम, लेवल क्रॉसिंग एवं संरक्षा संबंधी पहलुओं की गहनता से समीक्षा की। जैतीपुर स्टेशन पर उन्होंने सिग्नल, रिले रूम एवं स्टेशन अधीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा रिकॉर्डों की जांच की।
मण्डल रेल प्रबंधक ने सभी रेलकर्मियों को संरक्षा मानकों के प्रति सतर्कता बनाए रखने और यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।