उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

कार्य योजना, आगणन एवं कार्यों का रोस्टर जारी करने की मांग

समय से रोस्टर जारी न होने से सालभर मची रहती है  अफरा-तफरी

लखनऊ  । डिप्लोमा इन्जीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष इं. एन.डी. द्विवेदी ने प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष को पत्र लिखकर

वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्य योजना, आगणन प्रेषण एवं विभिन्न कार्यों का एक वर्ष का रोस्टर जारी किये जाने की मांग की है। उन्होंने तत्थामक रूप से उन्हें अवगत कराया है कि समय से रोस्टर, जारी न होन के कारण पूरे साल अफरा तफरी मच जाती है। यही नही वित्तीय वर्ष समाप्ति के अंतिम माहों में अचानक काम का दबाव बन जाता है, काम न हो पाने के कारण बजट सर्मपण करना पड़ता है।

उन्होनें विभागाध्यक्ष को लिखे पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया है कि विगत वर्षों में महसूस किया गया है कि विभाग में कार्य योजना के अन्तिमीकरण, आगणन प्रेषण एवं वर्षभर में कराये जाने वाले विभिन्न योजनाओं के कार्यों का कोई रोस्टर विभाग द्वारा जारी न किये जाने से पूरे वर्ष अफरातफरी का माहौल बना रहता है। परिणामस्वरूप न केवल कार्यों के गुणवत्तापूर्ण सम्पादन में असुविधा होती है। अपितु भारी मात्रा में आवंटित बजट को मार्च के महीने में समर्पित करना पड़ता है जिससे विभाग की छवि भी प्रभावित होती है। संघ द्वारा बार-बार पत्राचार एवं ध्यानाकर्षण के बावजूद भी वित्तीय स्वीकृतियां विलम्ब से निर्गत हो पाती हैं। जिससे वर्षान्त में कार्य का भयंकर दबाव होता है तथा अत्यधिक प्रयास के बावजूद भी विभाग को आवंटित सम्पूर्ण बजट का उपयोग नही हो पाता है। विभागीय हित में उचित होगा कि कार्य योजना के अन्तिमीकरण, विभिन्न योजनाओं हेतु आगणन प्रेषण तथा विभिन्न प्रकार के कार्यों यथा नवीनीकरण, विशेष मरम्मत, गड्ढामुक्ति अभियान पैच मरम्मत तथा नव निर्माण इत्यादि के लिए माहवार रोस्टर मौसम को दृष्टिगत रखते हुए विभाग द्वारा निर्गत किया जाय, जिससे सुचारू ढंग से सभी कार्य विभाग द्वारा सम्पादित हो सके।उन्होने कहा कि संघ द्वारा प्रेषित सुझाव पर नियमानुसार विचार करते हुए विभागीय हित में यथा आवश्यक माहवार रोस्टर जारी करने का कष्ट करें, जिससे विभाग द्वारा विभिन्न कार्यों की मानीटरिंग एवं सम्पादन ससमय एवं गुणवत्ता पूर्वक कराया जा सके।

 

Related Articles

Back to top button