उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

प्रयाग जं. स्टेशन पर खोया-पाया प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ : मौनी अमावस्या एवं अन्य पर्वों पर आनेजाने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया.

महाकुंभ-2025 के सुगम संचालन की दिशा में आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के क्रम में 23 जनवरी 2025, को उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के प्रयाग जं. स्टेशन पर खोया-पाया प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया I

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे यात्रियों को पुनः उनके परिजनों से मिलवाना है, जोकि यात्रा के दौरान किसी कारणवश अपने परिवार से बिछुड़ गए हैं I इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौनी अमावस्या एवं अन्य पर्वों पर ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों को स्टेशन पर आनेजाने वाले यात्रियों की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए उनको इस विषय में प्रशिक्षित किया गया I

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में इस कार्य की विशेषज्ञ एक संस्था के प्रशिक्षक द्वारा रेलकर्मियों को आधुनिक तकनीक द्वारा खोए और पाए जाने वाले कर्मचारियों का विवरण अंकित करने, उनका लेखाजोखा रखने तथा इस विषय में की जाने वाली आवश्यक कार्यवाही को अपनाने के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया I

 

Related Articles

Back to top button