उत्तर-प्रदेशनई दिल्लीबड़ी खबरलखनऊ

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक की

लखनऊ । प्रमुख कार्यकारी अधिकारी/ईएनएचएम एवं कार्यकारी अधिकारी/सीसी रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली शैलेन्द्र सिंह ने आज पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन  विक्रम कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/इंफ्रा  भुवनेश सिंह तथा शाखाधिकारियों की उपस्थिति में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक की ।

बैठक के आरम्भ में मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने पावर प्वाइंट के माध्यम से पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के मण्डल पर चल रहे परिचालनिक सुगमता, यात्री सुविधाओं के विकास कार्यों, यात्री आय एवं व्यय तथा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कार्यों की प्रगति के बारे में विस्तार से बताया।
अपने सम्बोधन में श्री सिंह ने मण्डल रेल प्रबन्धक एवं समस्त अधिकारियों एवं रेलकर्मियों को लखनऊ मण्डल में वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान संरक्षा के दृष्टिगत किये गये कार्यो को सराहा तथा अखिल भारतीय स्तर पर माननीय रेल मंत्री द्वारा सभी क्षेत्रों में ओवर आल उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु गोविन्द वल्लभ पंत शील्ड तथा संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु संरक्षा कार्यकुशलता शील्ड पूर्वोत्तर रेलवे को प्रदान किये जाने पर बधाई दी। उन्होंने संरक्षा को प्राथमिकता देते हुए औचक निरीक्षण एवं रात्रिकालीन निरीक्षणों पर विशेष जोर के साथ संरक्षित तथा सुरक्षित टेªन परिचालन को सुनिश्चिित करने के लिए संरक्षा नियमों एवं मानकों का कड़ाई से पालन करने पर विशेष बल दिया। उन्होनें रेल पथों का अनुरक्षण, चलस्टॉक, सिगनल और विद्युत से जुडे कार्यो को शीर्ष वरीयता पर किए जाने की नियमित मानिटरिंग करने के निर्देश दिये।
शैलेन्द्र सिंह ने ट्रेन परिचालन एवं अनुरक्षण से जुड़े सभी विभागों के कर्मचारियों की पदोन्नति, शिकायतों के निवारण एवं चिकित्सीय आवश्यकताओं की त्वरित पूर्ति हेतु संबंधित को दिशा निर्देश प्रदान किया।
इस अवसर पर समस्त शाखाधिकारी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button